रींगस में अवैध पार्किंग से आमजन परेशान:एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, बोले-मकान मालिकों से झगड़ा करते हैं वाहन चालक
रींगस में अवैध पार्किंग से आमजन परेशान:एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, बोले-मकान मालिकों से झगड़ा करते हैं वाहन चालक

रींगस : रींगस के रेलवे स्टेशन बाजार में वाहनों की अवैध पार्किंग से स्थानीय निवासी परेशान हैं। वार्ड नंबर 11 के लोगों ने शनिवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वार्ड पार्षद बाबूलाल राजोरिया ने बताया कि रेलवे स्टेशन बाजार में सवारी जीप और कैंपर की संख्या जरूरत से ज्यादा है। वाहन चालक लोगों के घरों के सामने अवैध रूप से गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। मना करने पर वाहन चालक झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस के आने पर चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं। इससे हादसे का खतरा बना रहता है। उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता ने लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में पार्षद बाबूलाल राजोरिया के अलावा कमलेश कुमार, ओमप्रकाश, जीतू कुमार, रामवतार और सुमेर सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।