[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाटन के ग्राम बिहार में पेयजल संकट:15 दिनों से खराब हैं PHED की सभी बोरिंग, ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

पाटन के ग्राम बिहार में पेयजल संकट:15 दिनों से खराब हैं PHED की सभी बोरिंग, ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी

पाटन के ग्राम बिहार में पेयजल संकट:15 दिनों से खराब हैं PHED की सभी बोरिंग, ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी

पाटन : पाटन के ग्राम पंचायत बिहार में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। पीएचईडी विभाग की सभी बोरिंग खराब पड़ी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से वे अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा रहे हैं। अभी गर्मी का मौसम शुरू भी नहीं हुआ है और पहले से ही पानी की इतनी किल्लत हो रही है। अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने कहा कि इस स्थिति के लिए प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार होगा। विरोध प्रदर्शन में महेश भेड़ी, रामानंद सोनी, प्रेम सोनी, रवि मीणा, गोलू खान, अजय राजपूत, हरीश सैनी, दिनेश सोनी, हितेश सोनी और ओम सोनी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles