[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शेखावाटी में नहर आंदोलन का 437वां दिन:सीएम के टास्क फोर्स के ऐलान से किसान नहीं हुए संतुष्ट, डीपीआर और काम शुरू होने तक जारी रहेगा धरना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शेखावाटी में नहर आंदोलन का 437वां दिन:सीएम के टास्क फोर्स के ऐलान से किसान नहीं हुए संतुष्ट, डीपीआर और काम शुरू होने तक जारी रहेगा धरना

शेखावाटी में नहर आंदोलन का 437वां दिन:सीएम के टास्क फोर्स के ऐलान से किसान नहीं हुए संतुष्ट, डीपीआर और काम शुरू होने तक जारी रहेगा धरना

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग पर लाल चौक बस स्टैंड पर नहर की मांग को लेकर किसान सभा का धरना 437वें दिन भी जारी रहा। किसान सभा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सुनीता साईं पंवार की अध्यक्षता में आयोजित धरने में बजरंग बराला क्रमिक अनशन पर बैठे।

नहर आंदोलन के प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री ने क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा विधानसभा में शेखावाटी क्षेत्र के लिए पानी आपूर्ति हेतु टास्क फोर्स बनाने की घोषणा महज एक झांसा है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है।

शास्त्री ने स्पष्ट किया कि जब तक डीपीआर तैयार होकर धरातल पर काम शुरू नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने शेखावाटी की डेढ़ करोड़ जनता के हित की बात करते हुए कहा कि सरकार की कार्यप्रणाली से पानी की समस्या का समाधान होने में 15 साल लग सकते हैं। जबकि क्षेत्र में पानी की स्थिति पहले से ही गंभीर है।

ये रहे मौजूद

प्रवक्ता ने आमजन से नहर आंदोलन से जुड़ने की अपील की। धरने में उपसचिव ताराचंद तानाण, यात्रा संयोजक रणधीर ओला, उपाध्यक्ष बजरंग बराला, राजेश चाहर, राजवीर फोगाट, प्रींस झाझडिया, माईराम हीरवा समेत कई प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।

Related Articles