[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

धुलंडी जुलूस को लेकर प्रशासन अलर्ट:650 जवान और 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी, लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

धुलंडी जुलूस को लेकर प्रशासन अलर्ट:650 जवान और 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी, लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील

धुलंडी जुलूस को लेकर प्रशासन अलर्ट:650 जवान और 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी, लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील

नवलगढ़ : धुलंडी जुलूस को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जुलूस 14 मार्च को सुबह 8:15 बजे अंबेडकर पार्क से शुरू होगा। यह दोपहर 12:15 बजे तक मरकजल मस्जिद को पार करेगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 650 से अधिक पुलिसकर्मी, आरएसी और बीएसएफ के जवान तैनात किए गए हैं। जुलूस मार्ग पर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भीड़ में शामिल होकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

एसडीएम जयसिंह की अध्यक्षता में नगरपालिका सभागार में मीटिंग हुई। इसमें कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। सिनेमा हॉल में पुलिसकर्मियों की मीटिंग हुई, जिसमें पुलिसकर्मियों को जुलूस के बारे में बताया। तहसीलदार महेंद्रसिंह रत्नू और ईओ नवनीत कुमार भी मौजूद थे। बाद में पुलिस उपाधीक्षक राजवीरसिंह और सीआई सुगनसिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। कलेक्टर और एसपी भी जुलूस पर नजर रखेंगे।

ये रहे मौजूद

जुलूस के दौरान एडीएम अजय कुमार आर्य, एसडीएम जयसिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Related Articles