[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रामकृष्ण मिशन को मिलेगी नई आधुनिक रसोई:एसएमएस कंपनी सीएसआर के तहत करेगी निर्माण, कोलकाता के बाद खेतड़ी में भी बनेगी नई किचन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रामकृष्ण मिशन को मिलेगी नई आधुनिक रसोई:एसएमएस कंपनी सीएसआर के तहत करेगी निर्माण, कोलकाता के बाद खेतड़ी में भी बनेगी नई किचन

रामकृष्ण मिशन को मिलेगी नई आधुनिक रसोई:एसएमएस कंपनी सीएसआर के तहत करेगी निर्माण, कोलकाता के बाद खेतड़ी में भी बनेगी नई किचन

खेतड़ी : एसएमएस कंपनी ने रामकृष्ण मिशन के लिए एक बड़ी पहल की है। कंपनी अपनी सीएसआर योजना के तहत मिशन के केंद्रों में आधुनिक रसोई घरों का निर्माण करेगी। कंपनी पहले से ही कोलकाता स्थित रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान अस्पताल में आधुनिक किचन का निर्माण कर रही है। यह अस्पताल 1930 में बना था और इसमें 600 बेड हैं। यहां रोजाना करीब ढाई हजार लोगों के लिए भोजन बनता है। पुरानी रसोई में आ रही समस्याओं को देखते हुए कंपनी के एमडी आनंद संचेती ने यह पहल की।

अब खेतड़ी स्थित रामकृष्ण मिशन में बन रहे अजीत अतिथि निवास में भी नई किचन बनाई जाएगी। इस संबंध में कंपनी के सीनियर एडवाइजर सुमन बॉस ने मिशन के सचिव आत्मा निष्ठानंद महाराज से मुलाकात की। उन्होंने अतिथि निवास में बन रहे रसोई घर और डाइनिंग हॉल का निरीक्षण भी किया। कंपनी के सीएसआर अधिकारी एस डे ने बताया कि रामकृष्ण मिशन के जिन भी केंद्रों में रसोई की स्थिति खराब है, वहां नए किचन का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर कंपनी के एचआर अधिकारी एसएल चौपड़ा और रमाकांत वर्मा भी मौजूद थे।

Related Articles