विधार्थियों सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिया त्योहारों को आपसी भाईचारे से मनाने का संदेश
विधार्थियों सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिया त्योहारों को आपसी भाईचारे से मनाने का संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : मदरसा मुफीदुल इस्लाम के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को मदरसा में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नेहा झाझडिय़ा ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समाज में आपसी भाईचारा व एकता का संदेश जाता है। हमारे त्योहार भेदभाव मिटाकर सत्य की जीत का संदेश देते हैं। जिसे सभी धर्मों के लोग सादगी व उत्साह से मनाते हैं जो भारतीय संस्कृति की मिसाल है। विधार्थियों ने होली व आगामी त्योहार ईद को संयम और शांति से मनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र-छात्राओं की भूमिका सराहनीय रही। इस मौके पर अब्दुल हमीद खान, वसीम कुरैशी, फारुक सौलंकी, अकीला बानों, समीरा बानो व रुकसार सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।