ग्राम शिमला में होलिका दहन 13 मार्च गुरुवार को रात्रि 11:30 बजे होगा
ग्राम शिमला में होलिका दहन 13 मार्च गुरुवार को रात्रि 11:30 बजे होगा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम शिमला के सभी सम्मानित नागरिकों को सूचित किया जाता है की ग्राम शिमला में होली का पर्व 13 मार्च गुरुवार को रात्रि 11:30 बजे धूमधाम से मनाया जाएगा। ग्राम पंचायत शिमला कि सरपंच रीना देवी ने बताया की इस अवसर पर ग्राम शिमला के समस्त लोग उपस्थित होकर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा विद्वान पंडित दामोदर मिश्रा होली का पूजन करवाएंगे। इस अवसर पर ग्राम के स्थानीय कलाकार ढफ के माध्यम से होली की धमाल प्रस्तुत करेंगे। आप सभी से निवेदन है कि आप इस पावन अवसर पर रात्रि 11:30 बजे पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंहोली व धूलंडी के पावन अवसर पर समस्त ग्राम वासियों को रीना देवी सरपंच ग्राम पंचायत शिमला व समस्त पंचायत के सदस्यों की तरफ से की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी हैं।