[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कामधेनु सेना ने बचाई बछिया की जान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कामधेनु सेना ने बचाई बछिया की जान

कामधेनु सेना ने बचाई बछिया की जान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा

शिमला : बुधवार को प्रात 8 बजे बाबा शांतिनाथ जी का धुना के पास एक छोटी बछिया को कुत्ते नोच रहे थे तभी किसी की नजर पड़ी और कामधेनु सेना टीबा बसई के सदस्यों को सूचित किया गया बगैर देरी किए बगैर तत्काल प्रभाव से टीम के सदस्य पहुंचे, कुत्तों के चंगुल से बछिया को छुड़ाया गया, और बाबा शांतिनाथ के धुनें के अंदर उपचार किया गया, जगह-जगह पर जख्म थे, कामधेनु सेना के डॉक्टर सचिन बेसरडा द्वारा मरहम लगाई गई,ओर पट्टी ओर इंजेक्शन लगाया गया,करीब 1 घंटे तक उपचार किया गया, जिस वक्त बछिया को लाए उस वक्त वह अंतिम सांस गिन रही थी, लेकिन उपचार के 1 घंटे बाद उठकर अपने आप चलने लगीकामधेनु सेना सदस्य योगी ज्योति नाथ महाराज के सानिध्य में जॉनी मीणा, ऋषि मीणा, विकास, पिंटू योगी, देसराज गुजर टीबा, बंटी, सोनू मीणा सभी कामधेनु सेना टीबा बसई के सदस्यों को योगी ज्योति नाथ महाराज ने बहुत आभार जताया और धन्यवाद दिया जिन्होंने एक मूक जीव की जान बचाई।

Related Articles