भादासर अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सा सेवा की मांग मानी:प्रशासन से वार्ता सफल, किसान सभा ने धरना और चक्काजाम किया स्थगित
भादासर अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सा सेवा की मांग मानी:प्रशासन से वार्ता सफल, किसान सभा ने धरना और चक्काजाम किया स्थगित

सरदारशहर : सरदारशहर में अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में चल रहा भादासर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का धरना आज समाप्त हो गया। प्रशासन के साथ सफल वार्ता के बाद आंदोलनकारियों ने धरना और चक्काजाम स्थगित कर दिया। वार्ता के लिए बीसीएमएचओ डॉ. विकास सोनी, नायब तहसीलदार प्रहलादराय पारीक और थानाधिकारी मदन बिश्नोई धरना स्थल पर पहुंचे। किसान सभा के कॉमरेड रामकृष्ण छींपा ने बताया कि प्रमुख मांगें मान ली गई हैं। अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है।
अब भादासर अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। रात्रि में भी नियमित स्टाफ मौजूद रहेगा। चक्काजाम की संभावना को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया था। धरने में तहसील अध्यक्ष भगवानराम जाखड़, मंत्री काशीराम सारण, कुमाराम जाखड़, ईश्वरराम सिद्धू, मोहनराम जाखड़, पंचायत समिति सदस्य महावीर जाखड़, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जगदीश शर्मा, सावरमल मेघवाल, सावरमल डूडी, भंवरलाल, रामकरण भांभू, रामकरण सिहाग और सतवीर सारस्वत सहित कई नेता मौजूद रहे।