“हर जीवन कीमती है, हम सब बदलाव ला सकते हैं” – आशीष दूत
"हर जीवन कीमती है, हम सब बदलाव ला सकते हैं" – आशीष दूत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : “संकट को पहचानें, जीवन बचाएं” – इसी उद्देश्य के साथ स्काउट गाइड नवलगढ़ में आत्महत्या रोकथाम के लिए गेटकीपर प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण संगठ (Sangath NGO) के Presence Project के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और संकटग्रस्त व्यक्तियों की पहचान एवं सहायता करने पर विशेष जोर दिया गया।
इस प्रशिक्षण का नेतृत्व वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक आशीष दूत ने किया, जिसमें जिला समन्वयक पंकज शर्मा, मनोविज्ञान प्रशिक्षक अनीता जी एनी मेवाड़ा और अभिषेक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रशिक्षण में 30 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें शिक्षकों, सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों और समाजसेवियों की सक्रिय भागीदारी रही। प्रतिभागियों ने आत्महत्या के चेतावनी संकेतों को समझने, संकटग्रस्त व्यक्तियों की पहचान करने और मानसिक स्वास्थ्य सहायता को प्रभावी रूप से प्रदान करने की रणनीतियों पर चर्चा की।
इस सफल आयोजन के लिए भारत स्काउट एंड गाइड लोकल संघ नवलगढ़, संगीता प्रभारी रामावतार संखलिया, सचिव अर्जुन सिंह, एवं महेश कुमार का विशेष आभार व्यक्त किया गया।