खाटूश्याम मेले में निशुल्क चिकित्सा शिविर:रींगस में रोटरी क्लब और आरएसडब्ल्यूएम लगातार 24 घंटे कर रहा सेवा
खाटूश्याम मेले में निशुल्क चिकित्सा शिविर:रींगस में रोटरी क्लब और आरएसडब्ल्यूएम लगातार 24 घंटे कर रहा सेवा

रींगस : खाटूश्यामजी सड़क मार्ग स्थित एक गार्डन के पास रोटरी क्लब और आरएसडब्ल्यूएम के संयुक्त प्रयास से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की शुरुआत की गई है। रविवार को आयोजित उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता आरएसडब्ल्यूएम के बिजनेस हेड एमके योगी ने की।
नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि “नर सेवा ही नारायण सेवा है।” उन्होंने बताया कि बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले में श्रद्धालुओं की सेवा करना सौभाग्य की बात है।
बिजनेस हेड एम.के. योगी ने बताया कि हर साल श्याम भक्तों की सेवा के लिए विशेष प्रयास किए जाते हैं। महिला क्लब की पदाधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग-52 के बाइपास मार्ग पर शिविर लगाकर जूस, लस्सी, फल और जीरा पानी का वितरण कर रही हैं। साथ ही, थके हुए पदयात्रियों के लिए मालिश व प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
चिकित्सा सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध
शिविर में जेएनयू हॉस्पिटल, जयपुर के चिकित्सकों की टीम, वैद्य पीएस राजपूत सहित क्षेत्र के कई अनुभवी चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं। यह शिविर 24 घंटे संचालित रहेगा, जिसमें पदयात्री श्रद्धालुओं का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। साथ ही, पेय पदार्थ एवं अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अमित शर्मा, रोटरी क्लब के पूर्व सह प्रांतपाल डॉ. अजय सक्सेना, पूर्व अध्यक्ष निर्मल कुमार गुप्ता, डॉ. भंवर सिंह ताखर, डॉ. बलबीर सिंह ताखर एवं श्री श्याम गोसेवक समिति, मनोहरपुर के संतोष अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर का शुभारंभ बाबा श्याम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
एंबुलेंस और होम्योपैथिक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध
शिविर में डॉ. अजय सक्सेना के नेतृत्व में होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध कराई गई है। साथ ही, जेएनयू हॉस्पिटल, जयपुर और ताखर हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर है। एम्बुलेंस सेवा भी 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
शिविर में रोटरी अध्यक्ष रघुनाथ जाट (एसबीआई), अर्जुन लाल, झाबर मल बिजारणिया, डॉ. बलबीर सिंह ताखर, सरदार मान, विक्रम चौधरी, दिनेश निठारवाल, मुकेश शर्मा, महेश भामू सहित सीसीए शिक्षण संस्थान के स्काउट प्रभारी झाबर निठारवाल, स्काउट्स, क्लब पदाधिकारी व क्षेत्र के प्रबुद्धजन अपनी सेवाएं दे रहे हैं।