वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय:4 वर्षीय बीए बीएड-बीएससी बीएड पाठ्यक्रमों पर रोक, फिर भी वीएमओयू ने मांग लिए आवेदन
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय:4 वर्षीय बीए बीएड-बीएससी बीएड पाठ्यक्रमों पर रोक, फिर भी वीएमओयू ने मांग लिए आवेदन

जयपुर : वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा (वीएमओयू) की ओर से शुरू की गई पीटीईटी-2025 की आवेदन की प्रक्रिया में बड़ी खामी सामने आई है। पीटीईटी के नोटिफिकेशन में वीएमओयू ने 4 वर्षीय पाठ्यक्रमों एकीकृत बीए-बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम के लिए भी आवेदन मांग लिए, जबकि सत्र 2025-26 से इस कोर्स को संचालित करने पर एनसीटीई रोक लगा चुकी है।
वीएमओयू ने 5 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की थी। तीन दिन तक आवेदन भी ले लिए। इसके बाद जैसे ही इन कोर्स के बंद होने की जानकारी सामने आई, आवेदन की प्रक्रिया को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया। वीएमओयू ने इस मामले पर राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा है।
मामले के अनुसार एनसीटीई ने पिछले साल 5 फरवरी 2024 को इन पाठ्यक्रमों को बंद करने को लेकर पब्लिक नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि एकीकृत कार्यक्रम बीए बीएड, बीएससी बीएड में छात्रों के प्रवेश के लिए अंतिम शैक्षणिक सत्र 2024-25 होगा। इस पाठ्यक्रम में कोई नया प्रवेश नहीं किया जाएगा। जिन छात्रों ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 तक प्रवेश लिया है। उन्हें मानदंडों के अनुसार अपना कार्यक्रम पूरा करने की अनुमति दी जाएगी। एकीकृत बीएससी बीएड/बीए बीएड कार्यक्रम को शैक्षणिक सत्र 2025-2026 से बंद कर दिया जाएगा। एनसीटीई के इस नोटिस के बावजूद वीएमओयू ने आवेदन मांग लिए।
इस प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। अब सरकार इस पाठ्यक्रम को लेकर एनसीटीई से बात कर रही है। शिक्षक प्रशिक्षक प्रगतिशील समिति के राष्ट्रीय संयोजक चंद्र मोहन सारस्वत का कहना है कि वीएमओयू को आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले एनसीटीई के निर्देश देखने चाहिए थे। नियमों की पालना किए बिना ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई, जो गलत है।
“राज्य सरकार के निर्देशों के बाद ही पीटीईटी का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। अब एनसीटीई के नोटिस की जानकारी सामने आई तो सभी प्रक्रियाओं को राज्य सरकार से अग्रिम आदेश प्राप्त होने तक स्थगित रखा गया है। सरकार के निर्देशों के अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।” – डॉ. सुरेंद्र कुलश्रेष्ठ, को-कोर्डिनेटर, पीटीईटी-2025