[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर ने वृत कार्यालय रतनगढ व पुलिस थाना राजलदेसर का वार्षिक निरीक्षण किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर ने वृत कार्यालय रतनगढ व पुलिस थाना राजलदेसर का वार्षिक निरीक्षण किया

महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर ने वृत कार्यालय रतनगढ व पुलिस थाना राजलदेसर का वार्षिक निरीक्षण किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव आईपीएस ने बताया कि आज ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा वृत कार्यालय रतनगढ व पुलिस थाना राजलदेसर का वर्ष 2024 का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दिनेश कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ, अनिल कुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत रतनगढ दिलीप सिह पु.नि थानाधिकारी पुलिस थाना रतनगढ व कमलेश कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना राजलदेसर मौजुद रहे। निरीक्षण के दौरान वृत कार्यालय रतनगढ व पुलिस थाना राजलदेसर का विजीट कर स्वागत कक्ष, पुलिस बैरीक, मालखाना कक्ष, मैश, कम्पयुटर कक्ष, एचएम कार्यालय का निरीक्षण कर साफ सफाई व्यव्स्था व रिकार्ड का अवलोकन किया गया। हथियारो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। थाना स्टाफ से रूबरू होकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बीट कानिस्टेबल को बीट क्षेत्र में अधिक से अधिक भ्रमण करने व आसुचना संकलन करने बाबत निर्देश दिये। अगामी होली धुलण्डी त्योहार पर होने वाले कार्यक्रमो के सबंध मे चर्चा की गई व कानुन व्यवस्था बाबत आवश्यक निर्देश दिये। अनुसंधान अधिकारीयों को पैण्डिग प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने हेतु निर्देश दिये गये। संगठित व गैंगवार अपराधियो पर अकुंश लगाने व निगरानी बाबत निर्देश दिये। थाना परीसर की साफ सफाई व रिकार्ड संधारण की सराहना की गई। साथ ही पुलिस मुलाजमानो व अधिकारियों को आमजन तथो महिलाओं से प्राप्त शिकायतों को धैर्य से सुनकर शीघ्र समाधान करने व आमजन से सदव्यवहार रखने के भी निर्देश दिये।

Related Articles