शिकायतों के बाद भी नहीं हो रहा है बायो मेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निस्तारण
शिकायतों के बाद भी नहीं हो रहा है बायो मेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निस्तारण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजकीय भरतीया अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट और मेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निस्तारण नहीं हो पा रहा है इसको खुले में ही रखा जा रहा है और आग तक लगाई जा रही है जिसके कारण अस्पताल में बड़े स्तर पर संक्रमण फैलने का खतरा तो है ही साथ ही साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ता है इस मुद्दे को लेकर यूथ फॉर स्वराज संगठन के जिला संयोजक राजेश चौधरी ने बताया कि भूतपूर्व में भी जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन को विभिन्न ज्ञापनों के माध्यम से अवगत करवाया गया और पूर्व में समस्या का समाधान करवाने हेतु निपटारा भी करवाया गया था। लेकिन यह कहीं ना कहीं काम न करने की अक्षमता ही है जिसके कारण इस प्रकार अस्पताल में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है चौधरी ने आगे बताया कि इसको लेकर राज्य प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड और चूरू के जिला कलेक्टर एवं अस्पताल प्रशासन को भी अवगत करवाया जा चुका था। और करवाया जा रहा है लेकिन कार्यवाही नहीं हो रही है और कहीं ना कहीं राजनीति के भेंट चढ़ रही है वही सवाल यह भी है कितनी शिकायतों के बाद जिसमें भ्रष्टाचार तक के आरोप लगे हैं उसके बाद भी कोई कार्यवाही क्यों नहीं होती इससे कहीं ना कहीं प्रशासन की भी मिली भगत की बू आ रही है अगर प्रशासन इस संबंध में समिति बनाकर निष्पक्ष जांच नहीं करता है तो बड़े स्तर पर जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन व अस्पताल प्रशासन की होगी।