नीमकाथाना जिला बहाल की मांग तेज:गणेश्वर तीर्थ में विधायक समेत लोगों का धरना, हर गांव में विरोध प्रदर्शन
नीमकाथाना जिला बहाल की मांग तेज:गणेश्वर तीर्थ में विधायक समेत लोगों का धरना, हर गांव में विरोध प्रदर्शन

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग को बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। गणेश्वर तीर्थ नगरी में स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और विरोध में टायर जलाए। विधायक सुरेश मोदी भी धरने में शामिल हुए। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मोदी ने कहा कि प्रतिदिन हर गांव में धरना दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यह आंदोलन गांव से राजधानी तक पहुंचेगा।
विधायक ने आरोप लगाया कि सरकार ने राजनीतिक द्वेष के कारण नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग को हटाया है। उन्होंने बताया कि जिले का पूरा ढांचा तैयार हो चुका था। जब जिला अपने पूर्ण अस्तित्व में आ रहा था, तभी सरकार ने इसे समाप्त कर दिया। मोदी ने कहा कि इस फैसले से सरकार को बड़ा नुकसान होगा। जनता सरकार से जवाब मांग रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जिला और संभाग बहाल नहीं किया गया, तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।