नगरपालिका जेईएन पर अभद्र व्यवहार का आरोप:चिड़ावा में सफाईकर्मियों ने किया काम बंद, महिला कर्मचारी धरने पर
नगरपालिका जेईएन पर अभद्र व्यवहार का आरोप:चिड़ावा में सफाईकर्मियों ने किया काम बंद, महिला कर्मचारी धरने पर

चिड़ावा : चिड़ावा नगरपालिका में सफाईकर्मियों और जेईएन के बीच विवाद सामने आया है। झुंझुनूं रोड स्थित नगरपालिका कार्यालय में सफाईकर्मियों ने जेईएन आकाश जांगिड़ के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिला कर्मचारी कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गईं। विवाद की जड़ में स्वच्छता निरीक्षण है। जमादार के अनुसार, शहर में स्वच्छता निरीक्षण के लिए एक टीम आने वाली थी। जब उन्होंने जेईएन से ठेके पर लगे कर्मचारी मांगे, तो जेईएन ने कथित तौर पर अपशब्द कहकर उन्हें ऑफिस से बाहर जाने को कहा।
जमादार का आरोप है कि कई सफाई कर्मचारियों को ऑफिस कार्य में लगा रखा है। इससे नगरपालिका क्षेत्र में सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है। कर्मचारियों ने ईओ को ज्ञापन सौंपा है और जेईएन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगे। मामले पर जेईएन आकाश जांगिड़ और ईओ रोहित मील से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों ने ही फोन रिसीव नहीं किया।