बाय सरपंच तारा देवी पुनिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जयपुर में सम्मानित
बाय सरपंच तारा देवी पुनिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जयपुर में सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर राजनीति की पाठशाला संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम शक्ति संगम 2025 नारी शक्ति सम्मान जयपुर के तक्षशिला बिजनेस स्कूल में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तारा देवी पूनिया बाय सरपंच को उत्कर्ष कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में ममता शर्मा फॉर्मर चेयरपर्सन वुमेन कमीशन ऑफ़ इंडिया, संगीता गर्ग, सुनीता बैसला आईआरएस, डॉ. अजय पांडे फाउंडर राजनीति कि पाठशाला, मानसिंह वाईस चेयरमैन राजनीति की पाठशाला, अशोक में दीरत्ता नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट राजनीति की पाठशाला, अमित द्विवेदी सीओ फाउण्डर राजनीति कि पाठशाला, हरीश भारद्वाज जेनरल सेक्रेटरी ऑर्गेनाइजेशन, मयंक बकोलिया नेशनल जेनरल सेक्रेटरी राजनीति की पाठशाला, नंदिनी वर्मा नेशनल प्रेसिडेंट वुमेन वींग मौजूद रहे ।