श्री श्याम निशान शोभायात्रा धूमधाम से आयोजित, नगरवासियों ने की पुष्प वर्षा
श्री श्याम निशान शोभायात्रा धूमधाम से आयोजित, नगरवासियों ने की पुष्प वर्षा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : सांवरिया सेठ मित्र मंडल की ओर से चौथी श्री श्याम निशान शोभायात्रा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। यह यात्रा श्री शनि मंदिर, छोटा बस स्टैंड से प्रारंभ होकर श्री इच्छापूर्ति श्याम मंदिर, पोद्दार गेट तक पहुंची। यात्रा में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने हाथों में निशान लेकर भजन-कीर्तन किया और मार्ग में श्रद्धा से बाबा श्याम की महिमा का गायन किया।
यात्रा के मार्ग में कई स्थानों पर नगरवासियों ने पुष्प वर्षा, जलपान और प्रसाद की व्यवस्था की, जिससे भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला। यात्रा में महिलाएं, बच्चे और बड़े-बड़े श्रद्धालु शामिल हुए, जो पूरे रास्ते भक्ति गीत गाते रहे।
कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चौटिया, सुनील सामरा, गौतम खंडेलवाल, ललित कुमावत, रतन जीनागल और मुरलीधर चौबदार सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। भृगु ऋषि गौशाला के महंत योगीदास जी महाराज का विशेष आशीर्वाद भी इस यात्रा को प्राप्त हुआ।
श्याम मंदिर परिवार से हिमांशी, आरवी और पुजारी आत्माराम शर्मा ने विशेष योगदान दिया। इसके अलावा, विशाल पंडित, प्रमोद माहिच और ताराचंद भार्गव समेत कई श्रद्धालुओं ने यात्रा को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
यात्रा का समापन श्री इच्छापूर्ति श्याम मंदिर में हुआ, जहां विशेष आरती का आयोजन किया गया और सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने बाबा श्याम से सुख-समृद्धि और आशीर्वाद की कामना की।