ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में घुसकर स्टाफ से मारपीट का मामला:हरियाणा के 16 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन गाड़ियां जब्त
ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में घुसकर स्टाफ से मारपीट का मामला:हरियाणा के 16 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन गाड़ियां जब्त

सादुलपुर : राजस्थान के रावतसर कुंजला स्थित ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में घुसकर स्टाफ से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन गाड़ियां भी जब्त की हैं। मारपीट की घटना शुक्रवार सुबह की है।
थानाधिकारी जय कुमार ने बताया- पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विश्वविद्यालय में झगड़ा हो रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि तीन वाहन परिसर से निकल रहे थे। जब पुलिस ने वाहनों की जांच की तो चालकों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले, जिस पर धारा 207 एमवी एक्ट के तहत तीनों वाहनों को सीज कर दिया गया।
14 आरोपी मौके से गिरफ्तार, जांच जारी
पुलिस ने विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा कर रहे और स्टाफ से उच्च स्वर में बहस कर रहे 14 लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, कोटपुतली-बहरोड़, झुंझुनू, अलवर और हिसार के लोग शामिल हैं।
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की उम्र 21 से 70 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है।