गांवों में ट्रांसफार्मर चोरी का आतंक:3 महीने में 20 से ज्यादा वारदात, डिस्कॉम को लाखों का नुकसान
गांवों में ट्रांसफार्मर चोरी का आतंक:3 महीने में 20 से ज्यादा वारदात, डिस्कॉम को लाखों का नुकसान

पचेरी कलां : पचेरी कलां थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में ट्रांसफॉर्मर चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामले में एक ही रात में दो गांवों से ट्रांसफॉर्मर चोरी हो गए। डिस्कॉम के एईएन कृष्ण कुमार ने बताया कि ढाणी भालोठ गांव में चरण सिंह के घर के पास से और भालोठ गांव के जगमाल सिंह के कुएं पर लगे सिंगल फेज के ट्रांसफॉर्मर चोरी हो गए। चोर ट्रांसफॉर्मर से पीतल के उपकरण और तेल निकालकर खाली खोखा मौके पर छोड़ गए। इस चोरी से डिस्कॉम को करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
पिछले तीन महीने में क्षेत्र से 20 से अधिक ट्रांसफॉर्मर चोरी हो चुके हैं। डिस्कॉम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। लेकिन पुलिस की प्रभावी कार्रवाई न होने से चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इससे गांवों में लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि एईएन कृष्ण कुमार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।