रमजान के पहले जुमे की नमाज रोजा रखकर मुस्लिम समुदाय ने सभी मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई
रमजान के पहले जुमे की नमाज रोजा रखकर मुस्लिम समुदाय ने सभी मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर माहे रमजान के पहले जुम्मा की नमाज सभी मस्जिदों में अदा की गई । काफी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जुम्मे की नमाज अदा की और देश और दुनिया के लिए अमन चैन भाईचारा सौहार्द के लिए दुआएं की मरकरी मस्जिद तेलियान में शहर इमाम ने नमाज अदा करवाई ।और कहा की माहे रमजान बरकत का महीना है। रोजेदार शहरी से पहले खाना खाते हैं और दिन भर भूखे और प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत करते हैं शाम को इफ्तार के बाद रोजा खोला जाता है और खाना खाते हैं। सुबह के समय फजर का टाइम शुरू होने से पहले हमें खाना पीना छोड़ देना चाहिए। जब कि शहरी करना सुन्नत है।इस पवित्र महीने में अच्छा कार्य करने से सतर गुना अधिक शवाब मिलता है। इस महीने में जकात, फिरता, (दान) देने का बड़ा ही महत्व है।
मदीना मस्जिद में हाफिज अब्बास ने नमाज अदा करवाई और अल -हाशमी मस्जिद में मौलाना कुर्बान अली ने नमाज अदा करवाई । इसी क्रम में सभी मस्जिदों के इमामों ने रमजान के महत्व की जानकारी देते हुए रोजा नमाज रखने की हिदायत दी। जामा मस्जिद, मक्की मस्जिद, मरकज व्यापारियान मस्जिद, ताजुशाह तकिया मस्जिद, तोहिद मस्जिद, तौकीर हसन मस्जिद, नूर मस्जिद, रेलवे मस्जिद, बिलाल मस्जिद अकबरी मस्जिद, मस्जिद -ए- फैजान आदि शहर की सभी मस्जिदों में काफी संख्या में जुम्मे की नमाज अदा की गई। और देश और दुनिया की कामयाबी और भाईचारा सद्भाव के लिए दुआएं की गई।