[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस कर्मियों को ई-डार एकीकृत सडक दुर्घटना डेटाबेस की ट्रेनिंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पुलिस कर्मियों को ई-डार एकीकृत सडक दुर्घटना डेटाबेस की ट्रेनिंग

पुलिस कर्मियों को ई-डार एकीकृत सडक दुर्घटना डेटाबेस की ट्रेनिंग

झुंझुनूं : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय आईआईटी मद्रास एवं एनआईसी के सहयोग से सदक हादसों में कमी लाने के लिये एकीकृत सडक दुर्घटना डेटाबेस (ई डार) तैयार किया गया है। एनआईसी के डीआईओ कमलेश कुमार सैनी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में घटित होने वाली समस्त सड़क दुर्घटनाओं की प्रविष्टि ई-डार ऐप पर की जानी अनिवार्य है, जिससे ब्लैक स्पोट को चिह्नित करने में सुविधा होती है। ई-डार के रोल आउट मैनेजर मनीष चौधरी ने समस्त अनुसंधान अधिकारियों को बताया कि वे बिना किसी विलम्ब के दुर्घटना की प्रविष्टि इस पर अनिवार्य रूप से पूर्ण करें। उनके द्वारा ई-वार का पॉवर पाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से समस्त डाटा प्रविष्टि एवं पैन्डिग केस के निस्तारण के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया। अभी तक जिले में इस एप पर कुल 1990 एन्ट्री की जा चुकी है। यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार से बुधवार तक चलेगा।

Related Articles