[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 9 मार्च को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 9 मार्च को

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 9 मार्च को

चूरू : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र, चूरू द्वारा 09 मार्च को दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक जिला मुख्यालय स्थित जिला खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजन प्रभारी अनिल प्रजापत ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स एवं रस्सा-कस्सी के इवेंट आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 15 से 29 वर्ष के युवक- युवतियां भाग ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर से चयनित टीमें एवं खिलाड़ी भाग लेंगे | जिला स्तर पर विजेता टीमों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा तथा खेल सामग्री दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम फिट इंडिया अभियान के तहत स्वस्थ जीवन शैली तथा फिटनेस का संदेश देने तथा खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष ब्लॉक जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित किया जाता है।

Related Articles