सुजानगढ़ में हास्य कवि सम्मेलन में उमड़े लोग:डेढ़ हजार दर्शकों के बीच कवियों ने बिखेरा हास्य रस, सामाजिक मुद्दों पर की चोट
सुजानगढ़ में हास्य कवि सम्मेलन में उमड़े लोग:डेढ़ हजार दर्शकों के बीच कवियों ने बिखेरा हास्य रस, सामाजिक मुद्दों पर की चोट

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में गुरुवार रात को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें देर रात तक दर्शकों की भीड़ उमड़ी। सम्मेलन की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। जिसके बाद डॉ. कोमल गौड़ ने अतिथियों का तिलकार्चन किया।
पहले कवि के रूप में प्रस्तुति देते हुए शेखावाटी के प्रसिद्ध कवि हरीश हिंदुस्तानी ने हास्य रसधारा बहानी शुरू की। उनके बाद राजस्थान के प्रसिद्ध कवि राजकुमार बादल, सीकर के गजेंद्र सिंह कविया, जयपुर के पीके मस्त और मध्यप्रदेश से आए दिनेश देशी घी ने लगातार चार घंटे तक हास्य रस बिखेरते हुए दर्शकों को लोटपोट कर दिया।

कवियों ने हास्य रस के साथ ही सामाजिक व्यवस्था, भेदभाव, भ्रष्टाचार, अंधविश्वास पर जोरदार प्रहार करते हुए संस्कृति और बेटी बचाने का संदेश भी दिया। देर रात तक चले कार्यक्रम के बाद कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने कवियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कवि अपनी लेखनी से समाज, देश को जगाने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि आगामी समय में शहर में सुजानगढ़ उत्सव करवाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

होली महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने जोरदार प्रस्तुतियां दी। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि चूरू कलेक्टर अभिषेक सुराणा थे। अध्यक्षता चौथमल पुजारी चेरिटेबल ट्रस्ट सालासर के लक्ष्मीनारायण पुजारी ने की। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में चूरू सांसद राहुल कस्वां, सभापति नीलोफर गौरी, पूर्व मंत्री खेमाराम, पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, रवि आर्य, नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच, रविशंकर पुजारी, इदरीश गौरी, बजरंग सेन, दानमल शर्मा, गिरधर भोजक, नौरंग सीलू, मोहम्मद रफीक खींची, एडीएम मंगलाराम पूनिया, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, सीआई बेगाराम आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के बीच उल्लेखनीय योगदान के लिए भामाशाह पवन तोदी, समाजसेवी विनोद गोठड़िया, लक्ष्मीनारायण पुजारी, रवि मूंदड़ा, कमला सिंघी, विद्याधर पारीक, डॉ. ईशा गुर्जर, पवन मौसूण, निर्मल कोठारी, कमल तापड़िया, सुनील कुमार बुडानिया, जगदीश खोड़ आदि को पचरंगी दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। संचालन नागेश कुमार कौशिक ने किया। अखिलेश दाधीच ने आभार व्यक्त किया।