[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी:संकरी सड़क और अतिक्रमण से लग रहा जाम, शादी के सीजन में बढ़ रही समस्या


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी:संकरी सड़क और अतिक्रमण से लग रहा जाम, शादी के सीजन में बढ़ रही समस्या

सरदारशहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी:संकरी सड़क और अतिक्रमण से लग रहा जाम, शादी के सीजन में बढ़ रही समस्या

सरदारशहर : सरदारशहर में ट्रैफिक व्यवस्था दिन-प्रतिदिन चुनौतीपूर्ण होती जा रही है। शहर की पुरानी बसावट और संकरी सड़कों के कारण स्थिति और भी जटिल हो गई है। शहर के प्रमुख स्थानों जैसे घंटाघर, शनि मंदिर, रोडवेज बस स्टैंड, कच्चा बस स्टैंड, मुख्य बाजार, राजकीय अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर दिन में कई बार जाम लग जाता है। इससे वाहन चालकों को निकलने में काफी परेशानी होती है।

आरएलपी तहसील अध्यक्ष सांवरमल जाखड़ के अनुसार, शहर के मध्य में तहसील कार्यालय, नगरपरिषद, राजकीय अस्पताल और कई बैंक स्थित हैं। पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने से वाहन सड़कों पर खड़े किए जाते हैं। व्यापारी भी दुकानों के सामने सामान रखकर अतिक्रमण करते हैं।

स्थानीय निवासी रूपचंद सारण ने बताया-बढ़ती आबादी और ट्रैफिक पुलिस की कमी से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। यातायात प्रभारी हेड कांस्टेबल गणपत राम ने कहा कि गांधी चौक पर स्थित सरकारी कार्यालयों के कारण भीड़ बढ़ जाती है। पुलिस नियम तोड़ने वालों के चालान काट रही है। शादी के सीजन में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है।

Related Articles