स्वर्गीय महिपाल सिंह नेहरा की 18वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम
स्वर्गीय महिपाल सिंह नेहरा की 18वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : एंबुलेंस संचालक सुनील नेहरा के पिता स्वर्गीय महिपाल सिंह नेहरा की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिवार द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर महिपाल सिंह नेहरा की याद में कई सामाजिक कार्य किए गए।
परिवार द्वारा सबसे पहले गोवंश के लिए एक गौशाला में चारा और गुड़ भेंट किया गया, ताकि गौमाता की सेवा की जा सके। इसके साथ ही, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पेड़-पौधों का रोपण किया गया, ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके और अस्पताल में आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए दो कुर्सियां भी भेंट की गई।
इस कार्यक्रम में नवलगढ़ क्षेत्र के कई प्रमुख व्यक्ति और गणमान्य लोग उपस्थित थे। सरपंच प्रतिनिधि महेश पारीक, भान सिंह नेहरा, जगदीश मास्टर, ताराचंद जाखड़, कैलाश नेहरा, श्रीचंद, बंसी नेहरा, रामप्रताप नेहरा, देशराज नेहरा, लोकेश, बंटी, डॉ. संदीप, संदीप जाखड़, अंकित ढाका, प्रवीण, अजीत सहित कई अन्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे और इस पुण्यतिथि के अवसर पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस कार्यक्रम ने समाज में एकजुटता और परोपकार के कार्यों को बढ़ावा देने का कार्य किया और स्वर्गीय महिपाल सिंह नेहरा के योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर परिवार ने हर वर्ष इस तरह के कार्यों के आयोजन का संकल्प लिया और समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।