सरदारशहर में करणी राजपूत छात्रावास में होगा आयोजन:9वां स्थापना दिवस मनाने की तैयारी, बैठक का आयोजन
सरदारशहर में करणी राजपूत छात्रावास में होगा आयोजन:9वां स्थापना दिवस मनाने की तैयारी, बैठक का आयोजन

सरदारशहर : सरदारशहर के करणी राजपूत छात्रावास में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का 9वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। तहसील कार्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में करनी छात्रावास के छात्र और समाज के युवा शामिल हुए। वक्ताओं ने युवाओं से संगठित होकर समाज हित में कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे समाज के युवाओं का मनोबल बढ़ेगा। साथ ही युवाओं से शिक्षा के महत्व को समझते हुए जरूरतमंदों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की अपील की। उनका लक्ष्य है कि देश और राज्य में कोई भी व्यक्ति निरक्षर न रहे।
सेना के संयोजक राजवी भैरू सिंह मालसर ने बताया कि कार्यक्रम में ईडब्ल्यूएस सरलीकरण की मांग और संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई। राजपूत समाज के प्रबुद्धजनों और युवाओं ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।
कार्यक्रम में तहसील सचिव अजीत सिंह बुकनसर, गिरधारी सिंह बुकानसर, जीतू सिंह मालसर, अर्जुन सिंह, दलीप सिंह, सुखवीर सिंह, लोकेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह, देवेन्द्र सिंह, सतवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, कान सिंह, सदेव सिंह, जयवीर सिंह सहित अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे।