ब्लैकमेल कर गैंगरेप के मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार:लड़की के फोटो-वीडियो बनाकर धमकाया, दोस्तों को भी भेजे
ब्लैकमेल कर गैंगरेप के मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार:लड़की के फोटो-वीडियो बनाकर धमकाया, दोस्तों को भी भेजे

भीलवाड़ा : भीलवाड़ा शहर में रहने वाली एक लड़की के साथ एक साल पहले कैफे ले जाकर नशीली कॉफी पिलाकर रेप करने और फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट लिखवाने के कुछ घंटों के भीतर घटना में शामिल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह नरुका ने बताया- थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने रविवार रात थाने में पेश होकर एक रिपोर्ट दी। जिसमें उसने बताया कि मार्च 2024 में उसके साथ बड़ला चौराहे पर स्थित एक कैफे मे एक युवक ने जबरन नशीला पदार्थ पिला, डरा धमका कर अलग-अलग समय पर उसके साथ रेप किया।
फोटो वीडियो बनाकर दोस्तो को भेजे
रेप के फ़ोटो वीडियो बनाए और इन फोटो वीडियो को अपने दोस्तों को शेयर कर दिये । उसके बाद दोस्त भी उसे फोटो वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करते रहे और उसका रेप किया। इस वारदात में कुल 8 युवक और एक युवती नामजद की गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया और सीओ सिटी मनीष बड़गुर्जर की अगुवाई में टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने कई जगह दबिश देकर पकड़ा
इस टीम ने घटना की गंभीरता को देखते हुए टेक्निकल डाटा, सूचनाओं का कलेक्शन और परंपरागत पुलिसिंग करते हुए आरोपियों की तलाश में शहर में कई स्थानों पर दबिश दी और रिपोर्ट के महज कुछ घंटों बाद ही घटना को अंजाम देने वाले 8 आरोपियों को डिटेन किया। इन सभी से डिटेल पूछताछ की जा रही है।इस मामले में शामिल एक युवती की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
ये थे टीम में शामिल
इन आरोपियों को पकड़ने गई टीम में कोतवाल गजेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल हरीश कुमार,विजेंद्र सिंह, इंद्रलाल, संजय कुमार कॉन्स्टेबल समय सिंह, संजय कुमार, मनीष गिरी, राजेश कुमार, उमराव और बीरबल शामिल है।