[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में फायरिंग कर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार:महाराष्ट्र और नीमराणा में छिपा था शूटर, पुलिस ने दबोचा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में फायरिंग कर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार:महाराष्ट्र और नीमराणा में छिपा था शूटर, पुलिस ने दबोचा

नीमकाथाना में फायरिंग कर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार:महाराष्ट्र और नीमराणा में छिपा था शूटर, पुलिस ने दबोचा

नीमकाथाना : नीमकाथाना पुलिस ने फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। आरोपी ने नीमराणा और महाराष्ट्र में फरारी काटी थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 18 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे की है। विजय मंगावा और सतीश गोडावास अंडरपास के पास नाहर सिंह की जमीन पर बैठे थे। तभी मनोज ढोलडा, रविंद्र राजवाली, बल्लू राजवाली, विक्रम राठौड़ समेत 6-7 लोग मोटरसाइकिल पर आए। आरोपियों ने दोनों को जबरन अपनी बाइक पर बैठाया और कोटड़ा बाइपास की तरफ ले गए।

खेत में ले जाकर आरोपियों ने विजय और सतीश के साथ मारपीट की। इसी दौरान फायरिंग हुई और सतीश की बाईं जांघ में गोली लग गई। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। आरोपी रविंद्र उर्फ रवि उर्फ शूटर निवासी राजनगर, नीमकाथाना ने घटना के बाद नीमराणा और महाराष्ट्र में छिपकर फरारी काटी। सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन मीणा और थानाधिकारी राजेश गजराज के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से हथियार के बारे में पूछताछ कर रही है।

Related Articles