विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने दी गाली:शांति धारीवाल पर तंज कस रहे थे; बोले- सदन में मोबाइल नहीं चलता,तो जेल में क्यों चलता है?
विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने दी गाली:शांति धारीवाल पर तंज कस रहे थे; बोले- सदन में मोबाइल नहीं चलता,तो जेल में क्यों चलता है?

जयपुर : विधानसभा में गृह विभाग की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने गाली दे दी। श्रवण कुमार कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल पर तंज कस रहे थे, उसी दौरान फ्लो में बोलते हुए उन्होंने गाली दे दी।
श्रवण कुमार ने कहा- विधानसभा में मोबाइल नहीं चलता, तो जेल का मोबाइल क्यों चलता है? अभी धारीवाल जी भाषण (गाली) दे रहे थे। अरे, तुमने सुधार किया ही नहीं, आप ढाई साल मंत्री रहे, थैला लेकर घूमते रहे। मैं कहता था तो कहते थे,मेरे बस की बात नहीं है, बस की बात नहीं तो क्या करोगे?
विधानसभा में बहस के बाद गृह और जेल की अनुदान मांगे पारित कर दी गई। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
गणेश घोघरा ने जूते वाली टिप्पणी के लिए लिखित माफी मांगी
कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने जूते वाली टिप्पणी के लिए लिखित में माफी मांगी। घोघरा ने स्पीकर वासुदेव देवनानी को चिट्ठी लिखकर टिप्पणी पर खेद जताया ।
इससे पहले विधानसभा में सोमवार को RLD विधायक सुभाष गर्ग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश होने पर जमकर हंगामा हुआ था। कांग्रेस के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया था। इससे पहले जमकर नारेबाजी भी की थी।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा था कि विधायकों को डराने-धमकाने की साजिश की जा रही है। स्पीकर (विधानसभा अध्यक्ष) वासुदेव देवनानी ने कहा कि विशेषाधिकार समिति इस पर फैसला करेगी।
गलत तथ्य देकर समय जाया करने का आरोप
सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग का तर्क था कि सुभाष गर्ग ने 24 फरवरी को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान भरतपुर के लोहागढ़ में रहने वालों को नोटिस देने के मामले को उठाया। गलत तथ्य देकर विधानसभा का समय जाया किया। यह विशेषाधिकारों का हनन है। इसकी आड़ में कुछ फायदा उठाने की साजिश हो सकती है। लोगों में डर पैदा किया।
नेता प्रतिपक्ष बोले- इस तरह तो MLA कोई मामला ही नहीं उठा पाएगा
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि विधानसभा में उठाए गए मामलों के आधार पर इस तरह विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया गया तो कोई विधायक अपने इलाके के मामले ही नहीं उठा पाएगा। कल को आप मुकदमे दर्ज करवाना शुरू कर देंगे। यह विपक्ष का ही नहीं सत्ता पक्ष के विधायक भी ऐसे तो कोई मामला नहीं उठा सकेगा।
टीकाराम जूली ने कहा- यह लोकतंत्र की हत्या जैसा है। कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा, हरिमोहन शर्मा, उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या जैसा है।
