[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मारपीट और आगजनी के मामले में दो गिरफ्तार:गुढागौड़जी पुलिस की कार्रवाई, पति पत्नी से की थी मारपीट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मारपीट और आगजनी के मामले में दो गिरफ्तार:गुढागौड़जी पुलिस की कार्रवाई, पति पत्नी से की थी मारपीट

मारपीट और आगजनी के मामले में दो गिरफ्तार:गुढागौड़जी पुलिस की कार्रवाई, पति पत्नी से की थी मारपीट

गुढागौड़जी : गुढागौड़जी थाना पुलिस ने गंभीर मारपीट और लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राममनोहर ने बताया कि मारपीट और आगजनी के मामले में सत्येश कुमार (21) और कृष्ण कुमार (29) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों गिरफ्तार आरोपी बसंतपुरा निवासी है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए गुढागौड़जी थाना प्रभारी राममनोहर ने एक विशेष टीम गठित की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम बसंतपुरा से आरोपियों सत्येश कुमार और कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

यह है मामला

पीड़ित सुनिल कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह (32), निवासी बसंतपुरा, ने थाना गुढागौड़जी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके खेत की सीमा बाबुलाल शर्मा के खेत से लगती है। दोनों खेतों के बीच कुंचे (झाड़ियां) खड़े हैं, जिनके पास उनके प्लास्टिक के पाइप रखे थे।

अचानक झाड़ियों में आग लगती देख उनकी मां इन्दिरा देवी मौके पर पहुंचीं, जहां उन्होंने देखा कि बाबुलाल शर्मा, उनकी पत्नी इन्दिरा, बेटे राधाकृष्ण उर्फ बिल्लू, नितेश कुमार उर्फ नाराणा, सत्येश उर्फ सतेश, और बेटियां छोटी व पिंटू वहां मौजूद थीं। सभी के हाथों में पाइप और हॉकी स्टिक थीं और वे झाड़ियों में आग लगा रहे थे।

इन्दिरा देवी ने आग लगाने पर आपत्ति जताई और कहा कि पहले पाइप हटा देते, जिससे उनके और परिवार के बीच बहस हो गई। इसी दौरान आरोपियों ने इन्दिरा देवी के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने इन्दिरा देवी को थप्पड़-मुक्कों से पीटा, जमीन पर पटक दिया और उनकी सोने की मादलिया और कानों की बालियां जबरन छीन लीं, जिससे उनके गले और कानों में चोटें आईं।

शोर सुनकर पीड़ित के पिता महेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी पीट दिया। आरोपियों ने पाइप और हॉकी स्टिक से हमला कर उनके सिर, पैरों और हाथ पर गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे उनका एक हाथ टूट गया। पुलिस आगे की जांच में जुटी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Articles