श्री गोपाल गौशाला बड़वासी की बैठक में रामनवमी पर गौशाला खोलने का निर्णय
श्री गोपाल गौशाला बड़वासी की बैठक में रामनवमी पर गौशाला खोलने का निर्णय

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : बड़वासी में श्री गोपाल गौशाला के संगठन मंत्री योगेश सोनी की अध्यक्षता में आयोजित सार्वजनिक मीटिंग में गौशाला को शुरू करने के लिए रामनवमी 06 अप्रैल 2025 का दिन तय किया गया। इस बैठक में गौशाला के नवीन स्थाई सदस्य बनाने का निर्णय भी लिया गया।
इसके साथ ही, गौशाला के परिसर में चल रहे नवीन निर्माण कार्यों और आगामी निर्माण योजनाओं पर भी चर्चा की गई। मीटिंग में तय किया गया कि गौशाला की आगामी बैठक रविवार, 09 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 06 अप्रैल 2025 के कार्यक्रम की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। गौशाला के विकास और भविष्य की योजनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है।