जन्मदिवस पर की गौ माताओं की सेवा
जन्मदिवस पर की गौ माताओं की सेवा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा श्यामसुंदर जालान के जन्मदिवस पर गोपाल गौशाला झुंझुनूं में गौ माताओं को हरी सब्जियां खिलाकर जन्म दिवस मनाया, संस्था के मेंबर्स ने जालान को माला साफा पहनाकर शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में संस्था संरक्षण डॉ एसएन शुक्ला, डॉ एस के भार्गव, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जॉन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, देवेंद्र कुमार गोड़, प्रदीप कुमार शुक्ला, रमेश चंद्र शर्मा, एवं काफी संख्या में वीर वीराएं व गण मान्य जन उपस्थित रहे