सरकारी स्कूल में नई भोजनशाला का निर्माण:रिटायर्ड शिक्षक ने 70 हजार रुपये खर्च कर बनवाया टीन शेड, सीबीईओ ने किया उद्घाटन
सरकारी स्कूल में नई भोजनशाला का निर्माण:रिटायर्ड शिक्षक ने 70 हजार रुपये खर्च कर बनवाया टीन शेड, सीबीईओ ने किया उद्घाटन

नवलगढ़ : महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय झाझड़ में एक नई भोजनशाला का निर्माण किया गया है। सेवानिवृत्त शिक्षक और भामाशाह ओम प्रकाश सैनी ने इस भोजनशाला के टीन शेड के निर्माण के लिए 70,000 रुपये का योगदान दिया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) नवलगढ़, अशोक कुमार शर्मा ने फीता काटकर भोजनशाला का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में व्याख्याता अरुण कुमार ने माला पहनाकर सीबीईओ का स्वागत किया। प्रधानाचार्य सावित्री कुमारी ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया।
समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। इनमें एसीबीईओ कुलदीप पुनिया और आरपी अशोक सैनी प्रमुख थे। विद्यालय के व्याख्याता सुरेंद्र सिंह कसाना, राजेंद्र मीणा और जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। शिक्षक दयाशंकर, करनीराम, रघुनाथ सिंह और मूलचंद ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। महिला शिक्षिकाओं में श्रीमती शीला, माया देवी, सुनीता, विजय, निर्मला, कविता और निकिता पारीक उपस्थित थीं।
भामाशाह ओम प्रकाश सैनी के अलावा रमेश गुर्जर, झाबर मल सैनी, मदन सिंह शेखावत, कुलदीप सिंह और रामावतार सबलनिया सहित कई अभिभावक और विद्यालय परिवार के सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए।