नीमकाथाना के तीन वार्डों में गंदे पानी की सप्लाई:स्थानीय बोले-अधिकारियों को सूचना दी, मगर समाधान नहीं निकला
नीमकाथाना के तीन वार्डों में गंदे पानी की सप्लाई:स्थानीय बोले-अधिकारियों को सूचना दी, मगर समाधान नहीं निकला

नीमकाथाना : नीमकाथाना शहर के तीन वार्डों में पिछले तीन दिनों से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। वार्ड नंबर 33, 16 और 17 के निवासियों को नल से बदबूदार पानी मिल रहा है। स्थानीय निवासी पीके शर्मा ने बताया कि इस समस्या की सूचना पीएचडी विभाग के अधिकारियों को दी गई। विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे भी, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकाला गया है। नागरिकों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया। इसके बावजूद घरों में दूषित जलापूर्ति जारी है। यह स्थिति जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। स्थानीय प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है।