जगदम्बा नर्सरी में संदिग्ध गतिविधियों का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
जगदम्बा नर्सरी में संदिग्ध गतिविधियों का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ कस्बे स्थित जगदंबा नर्सरी में संदिग्ध गतिविधियों का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटना गुरुवार मध्य रात्रि के आसपास की बताई जा रही है। शुक्रवार देर शाम करीब 7 बजे घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज के अनुसार एक कार नर्सरी के सामने रुकती है। जानकारी के अनुसार कार में सवार दो संदिग्ध नीचे उतरते है। काफी देर तक नर्सरी में मौजूद महंगे पौधों का निरीक्षण करते है। एक संदिग्ध नर्सरी के चारों और लगाए गए जाल के ऊपर से पौधे उठाने की कोशिश करता है। जिसमें कई पौधों को नुकसान पहुंचता है। संदिग्ध द्वारा की गई हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।