सिंघानिया यूनिवर्सिटी में मनाया गया नेशनल साइंस डे
सिंघानिया यूनिवर्सिटी में मनाया गया नेशनल साइंस डे

पचेरी कलां : सिंघानिया यूनिवर्सिटी के सभागार में साइंस डे मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर ओपी यादव पूर्व एडिशनल डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ़ एटॉमिक एनर्जी गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर उस्मान गनी गाइनेकोलॉजिस्ट थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैंपस डायरेक्टर एवं प्रो प्रेसिडेंट प्रोफेसर डॉ पीएस जस्सल ने की। इस अवसर पर सिंघानिया इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा साइंस मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया गया। सिंघानिया विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं टीचिंग स्टाफ द्वारा साइंस डे के उपलक्ष में डॉक्युमेंट्री स्किट कंपटीशन एवं संबोधन दिए गए। फिजिक्स डिपार्टमेंट के हेड डॉ कपिल शर्मा द्वारा साइंस की डॉक्यूमेंट्री एवं सतत विकास पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ओपी यादव ने भारत की प्राचीन विज्ञान संबंधी घटनाओं एवं एवं उनका वैज्ञानिक स्वरूप देने वाले महान वैज्ञानिकों के बारे में बताया। डॉ उस्मान गनी ने मेडिकल से संबंधित विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को रखा।
डॉ जैसल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा उन्हें अंग वस्त्र पहनाकर उनका सम्मान किया एवं उन्होंने बताया कि किस तरह से विज्ञान आजकल के सामाजिक प्रवेश में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है उन्होंने विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के साथ वैज्ञानिक तरीके से समस्याओं के समाधान एवं निवारण के बारे में बताया डॉ पवन त्रिपाठी ने महान वैज्ञानिक सीवी रमन एवं रमन इफेक्ट तथा उससे संबंधित घटनाओं के बारे में चर्चा की तथा सिंघानिया विश्वविद्यालय के नए मैनेजमेंट एवं नई सोच के बारे में बताया।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान हाशमी ने धन्यवाद प्रस्ताव के माध्यम से इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया