उदयपुरवाटी में आंदोलन स्थगित:व्यवसायी पर हमले का मामला, पुलिस ने 7 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
उदयपुरवाटी में आंदोलन स्थगित:व्यवसायी पर हमले का मामला, पुलिस ने 7 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में होटल व्यवसायी कैलाश सैनी पर हुए हमले के विरोध में चल रहा दो दिवसीय आंदोलन शुक्रवार को समाप्त हो गया। पुलिस ने सात दिन के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। एक सप्ताह पहले सीकर स्टेट हाइवे पर पहाड़ीला टोल बूथ के पास स्थित होटल पर कैलाश सैनी पर हमला हुआ था। पुलिस की कार्यशैली के विरोध में गुरुवार और शुक्रवार को उदयपुरवाटी में बाजार बंद रहे। आंदोलनकारियों ने नई सब्जी मंडी में सभा की। सभा में कांग्रेसी नेता संदीप सैनी, पीड़ित के पिता बनवारीलाल सैनी, एडवोकेट मोतीलाल सैनी समेत कई प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया। वक्ताओं ने गोठड़ा थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
पीड़ित के पिता बनवारीलाल सैनी ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि गोठड़ा थाना प्रभारी ने पहले आरोपियों को कड़ी सजा देने का वादा किया, लेकिन जब तीन आरोपी पकड़े गए, तो पुलिस ने उनकी खातिरदारी की। पुलिस ने आरोपियों को सिखाया कि वे एक टांग उठाकर ऐसे चलें जैसे उन्हें बहुत मारा गया हो। बनवारीलाल का आरोप है कि गोठड़ा पुलिस आरोपियों से मिली हुई है।

शिष्ट मंडल ने की पुलिस अधिकारियों से वार्ता
होटल व्यवसायी के साथ मारपीट करने के मामले में आंदोलनकारियों से बात करने के लिए झुंझुनूं एएएपीदेवेंद्र सिंह और डीएसपी हरजिंदर सिंह शुक्रवार दोपहर उदयपुरवाटी पुलिस थाने पहुंचे और आंदोलनकारियों के शिष्टमंडल से वार्ता की। शिष्ट मंडल में शामिल लोगों ने पुलिस अधिकारी को बताया कि गोठड़ा थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया था। घटना के 12 घंटे बाद तक थाना प्रभारी को पूरी घटना के बारे में जानकारी ही नहीं थी। उसके बाद भी आरोपियों को पकड़ने का प्रयास करने के बजाए होटल पर काम करने वाले लड़कों को गाड़ी में बैठाकर ले जाने लग गए। उन्होंने मामले की जांच उदयपुरवाटी थाना प्रभारी से करवाने, गोठड़ा थाना प्रभारी को सेवा से बर्खास्त कराने, सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कराने, क्षेत्र से गुंडागर्दी समाप्त कराने की मांग रखी।
इसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच उदयपुरवाटी थाना प्रभारी से करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 14 पुलिसकार्मिकों की विशेष टीम गठित की गई है। एएसपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। शिष्ट मंडल में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, कांग्रेसी नेता संदीप सैनी, चेयरमैन रामनिवास सैनी, नेता प्रतिपक्ष विश्वेश्वर लाल सैनी, पार्षद राजेंद्र मारवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश सैनी, ललित सोनी, पार्षद अजय तसीड़, एडवोकेट श्रवण सैनी, किसान नेता धन्नाराम सैनी, सहदेव सैनी, भूदरमल सैनी, सज्जन सैनी आदि शामिल थे।