खबर का असर : ओलावृष्टि से हुए नुकसान के सर्वे की प्रक्रिया शुरू
विधायक विक्रमसिंह जाखल के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने जारी किया आदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : 19 और 20 फरवरी को नवलगढ़ क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया गया है। विधायक विक्रमसिंह जाखल के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्वे की प्रक्रिया शुरू की है। तहसीलदार ने सभी भू-अभिलेख निरीक्षकों और पटवारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सर्वे करने के आदेश दिए हैं।
इस सर्वे में न केवल फसल क्षति, बल्कि मानव और पशु हानि की भी जानकारी जुटाई जाएगी। तहसीलदार ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर सर्वे पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि प्रभावित किसानों को शीघ्र सहायता मिल सके। रिपोर्ट जमा करने के बाद प्रशासन द्वारा प्रभावित किसानों को सहायता पहुंचाने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी, इस त्वरित कार्रवाई से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है।