खाटू में होटल-धर्मशाला में एडवांस बुकिंग शुरू:किराया 500 से 5 हजार से भी ज्यादा, प्रशासन के लिए कमरे रहेंगे रिजर्व
खाटू में होटल-धर्मशाला में एडवांस बुकिंग शुरू:किराया 500 से 5 हजार से भी ज्यादा, प्रशासन के लिए कमरे रहेंगे रिजर्व

सीकर : खाटू मेले में आने वाले भक्तों ने होटल-धर्मशालाओं में एडवांस बुकिंग करवाना शुरू कर दिया है। कल यानी 28 फरवरी से बाबा श्याम का लक्खी मेला शुरू हो जाएगा। कई भक्त बाबा के साथ होली खेलने के बाद ही लौटेंगे। रींगस रोड से लेकर खाटू धाम के 15 किलोमीटर के एरिया में करीब 2 हजार होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला और कॉटेज हैं। मंदिर के 5 किलोमीटर के दायरे में 200 धर्मशाला, 20 बड़े होटल, 300 छोटे होटल और गेस्ट हाउस और कई बाहरी राज्यों के ट्रस्ट बने हुए हैं।

होटल सवामणी एंड रेस्टोरेंट- खाटू नगरी में स्थित होटल सवामणी एंड रेस्टोरेंट भी एक बजट वाला होटल है। यहां एक रात का किराया 3000-3500 के बीच है। यहां एक डीलक्स रूम में 2 लोग रह सकते हैं। यह 2 स्टार होटल है। होटल के संचालक अंकित अग्रवाल बताते हैं कि उनके होटल में एडवांस बुकिंग चल रही है। इसके अलावा श्रद्धालु काउंटर पर आकर भी होटल बुक कर रहे हैं।
होटल श्याम- मेन मार्केट में स्थित होटल श्याम में एक रात का किराया 4 हजार रुपए है। यहां पार्किंग, वाईफाई जैसी सुविधा फ्री मिलती है। इनवायरमेंट के हिसाब से यह होटल काफी अच्छा है। होटल के रेस्टोरेंट में 300 रुपए तक राजस्थानी खाना मिल जाता है। यहां भी एडवांस बुकिंग चल रही है।
होटल हनुमान पैलेस- फैमिली के साथ रुकने के लिए यह होटल सबसे सस्ता है। यहां फैमिली डीलक्स रूम 2489 रुपए में मिल जाता है। जिसमें 1 बड़े रुम में 4-5 लोग रूक सकते हैं। वहीं सिंगल पर्सन के रुकने के लिए 1 रुम का रात का किराया 1579 रुपए है। यहां कम रेट में अच्छी सुविधाएं मिलती हैं।
होटल के अलावा यहां भी ठहरने की व्यवस्था
श्री खाटू श्याम सरकार चैरिटेबल ट्रस्ट धर्मशाला- ये धर्मशाला मंदिर से महज 500 मीटर की दूरी पर है। यहां 3 बेड वाले एक एसी रूम का किराया 700 रुपए है। नॉन एसी रूम का किराया 120 से 150 रुपए तक हैं। धर्मशाला में भक्तों के खाने की भी व्यवस्था होगी।
हरियाणा धर्मशाला- मंदिर से 0.1 किमी दूरी पर स्थित इस धर्मशाला में नॉन एसी रूम का किराया 400-700 रुपए है। सुबह की चाय के लिए 10 रुपए देने होंगे। यहां भोजनालय भी है।
यादव धर्मशाला- ये धर्मशाला बिल्कुल मंदिर के पास है। सिर्फ 500 रुपए में एसी रूम मिल जाएगा। इसके अलावा एक्स्ट्रा बेड लगवाना चाहते हैं तो 100 रुपए देकर व्यवस्था हो जाएगी।
सांवरिया धर्मशाला- खाटूश्यामजी से महज 500 मीटर दूरी पर अच्छी धर्मशाला है। जहां पर फैमिली के साथ रुका जा सकता है। यहां पर 3 बेड रूम 1000 से 1500 के बीच में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी हो सकती है। आने से पहले भी अपनी बुकिंग करा सकते हैं।
हैदराबाद धर्मशाला –खाटूश्यामजी मंदिर के पास श्री श्याम प्रचार मंडल हैदराबाद की ये धर्मशाला भी काफी फेमस और पुरानी है। रुकने के लिए ये भी अच्छा ऑप्शन हो सकती है। यहां पर 2 बेड वाले रूम के लिए कुल 600 से 800 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
होटल और गेस्ट रूम में प्रशासन के लिए कमरे रिजर्व
एसडीएम और मेला प्रभारी मोनिका सामोर ने बताया- इस बार प्रशासन और पुलिस का जाब्ता 5 हजार से ज्यादा होगा। ऐसे में धर्मशाला में 50 से ज्यादा कमरे होने पर 15% रूम और होटल व गेस्ट हाउस में 5% कमरे प्रशासन के लिए रिजर्व किए गए हैं। ड्यूटी के दौरान अधिकारी और कर्मचारी बदलते रहेंगे इसलिए इनकी व्यवस्था अलग-अलग की गई है।
व्यापारियों और दुकानदारों ने की तैयारी
व्यापार मंडल में अध्यक्ष सोनू जोशी ने बताया– खाटू मेले को लेकर पिछले 2 महीने से तैयारियां चल रही है। व्यापारियों और दुकानदारों के साथ समय-समय पर मीटिंग कर यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। मेले में इस बार काफी भीड़ आने की संभावना हैं। ऐसे में होटल पहले से ही बुक होना शुरू हो चुके हैं।