मंड्रेला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबीः तीन दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
मंड्रेला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबीः तीन दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

मंड्रेला : मंड्रेला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मंड्रेला में एक ही रात में तीन दुकानों का ताला तोड़कर चोरी बंद करने वाले तीन चोरों को किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपियों ने जिले में के विभिन्न कस्बों में चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने बताया कि एक ही रात हुई तीन चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस में घटनास्थल का निरीक्षण किया, सीसीटीवी कैमरा को चेक किया तथा संदिग्ध आरोपियों की वीडियो में फुटेज ली। आरोपियों की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया। आरोपियों की तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया, होटल ढाबों पर काम करने वालों से पूछताछ की गई, रात्रि को चलने वाली बस के चालकों से पूछताछ दी गई, पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरा चेक किए गए। झुग्गी झोपड़ी व रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों में पर नजर रखी गई। एवं संदिग्धों के वीडियो से मिलान किया गया। मंड्रेला से सीकर जाने वाले बस के चालकों व बस कंडक्टर को वीडियो दिखाए गए और संदिग्ध के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। सीकर पुलिया से बस स्टैंड तक की सीसीटीवी कैमरे को चेक कर सीकर में बस स्टैंड के पास में लगी सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया व आसपास के दुकान वालों से संदिग्धों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। करीब 150 सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया एवं 100 व्यक्तियों से पूछताछ की गई। चोरी करने वाले संदिग्धों की पहचान बंटी पुत्र डिप्टी जाती सिंघीवाल निवासी सीकर, सुखवाल उर्फ लकी पुत्र प्रकाश सिंघीवाल निवासी सीकर, दीपक पुत्र रमेश जाती फूल माली उम्र 21 साल निवासी सीकर, कोयल पुत्र पिंटू राम जाति सिंघीवाल उम्र 25 साल निवासी सीकर के रूप में की गई एवं झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले संदिग्धों पर नजर रखी गई एवं मुखबिर की सूचना पर मंड्रेला में चोरी की वारदात करने वाले आरोपी सुखवाल उर्फ लकी पुत्र प्रकाश जाति सिंघीवाल, दीपक पुत्र रमेश जाती फूल माली निवासी सीकर, करण उर्फ कोयल पुत्र पिंटू राम को उद्योग नगर सीकर जिला सीकर को सीकर में बस डिपो के पास की झोपड़िया में से दस्तयाब कर अनुसंधान किया जाकर अपराध प्रमाणित होने पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अनुसंधान जारी है गिरफ्तार आरोपियों से जिले में हुई अन्य चोरियों की वारदात का खुलासा होने की भी संभावना है।