रीट आज व कल; परीक्षा से 1 घंटा पहले यानी सुबह 9 बजे व दोपहर दो बजे बाद प्रवेश बंद
रीट: जाम से बचें, परीक्षा सेंटर पर दो घंटे पहले पहुंचे, कड़ी रहेगी सुरक्षा

झुंझुनूं : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गुरुवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता (रीट) परीक्षा शुरू होगी। दो दिन चलने वाली परीक्षा के लिए जिले में 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां तीन पारियों में 48251 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
पहले दिन गुरुवार को दो पारियों में व दूसरे दिन शुक्रवार को एक पारी में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन सुबह 10 बजे शुरू होने वाली पहली पारी में झुंझुनूं व चिड़ावा के 19 सेंटरों 6704 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि दोपहर 3 बजे शुरू होने वाली दूसरी पारी में झुंझुनूं चिड़ावा व बगड़ के 64 सेंटरों पर 20779 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को पहली पारी के लिए सुबह 9 बजे तक तथा दूसरी पारी के लिए दोपहर 2 बजे तक ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को सिंपल कपड़े, चप्पल या सैंडल पहनने की अनुमति दी गई है। वहीं अपने साथ केवल एडमिट कार्ड, नीला, काला पारदर्शी बॉल पाइंट पेन, फोटोयुक्त आईडी लाने की ही अनुमित है।
यात्री भार के अनुसार रहेगी बसों की व्यवस्था : रोडवेज डीपो के चीफ मैनेजर गणेश शर्मा ने बताया कि परीक्षा में अधिकांश परीक्षार्थी गृह जिले के ही हैं। इसलिए यात्रीभार के अनुसार ही बसों का संचालन किया जाएगा। परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
450 जवानों की ड्यूटी लगाई : एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि 2 एएसपी, 5 डिप्टी, 20 थानाधिकारी समेत 450 जवान लगाए गए हैं। सेंटर तक पेपर पहुंचाने के लिए हथियारबंद जवान रहेंगे। प्रत्येक सेंटर पर दो पुरुष व दो महिला कांस्टेबल तथा होमगार्ड के दो जवान तैनात रहेंगे।
यह जांच भी होगी : अभ्यार्थियों की बायोमेट्रिक एवं फेस रेकग्रिशन से वेरिफिकेशन किया जाएगा। साथ ही एग्जाम में फर्जी एवं डमी अभ्यार्थियों की पहचान और संदिग्ध एक्टिविटी कड़ी नजर रखी जाएगी। एडमिट कार्ड के साथ आधार या अन्य कोई वैद्य फोटो पहचान पत्र साथ लेकर जाएं।
एएसपी बोले, अफवाहों से बचें : रिजर्व पुलिस लाइन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत ने रीट को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। राजावत ने बताया कि रीट 2024 के सुचारू एवं निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जिले में व्यापक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। सभी पुलिस कर्मियों को परीक्षा केंद्रों पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को सुरक्षित एवं भयमुक्त वातावरण प्रदान करना पुलिस की जिम्मेदारी है। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी तथा नकल करवाने या कराने के प्रयासों पर सख्त कार्रवाई होगी। अफवाह फैलाने या भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने आमजन से भी कहा कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।