खानपुर में किसान रजिस्ट्रेशन शिविर, 725 को मिले कार्ड
खानपुर में किसान रजिस्ट्रेशन शिविर, 725 को मिले कार्ड

सिंघाना : भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र खानपुर में तीन दिवसीय किसान रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित हुआ।
पूर्व सांसद और विधायक संतोष अहलावत ने शिविर में शिरकत कर किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त दो दिन पहले जारी हो चुकी है, जो सभी किसानों तक पहुंच गई है। किसानों को भूमि से जुड़े लाभ देने के लिए हर ग्राम पंचायत में तीन दिवसीय शिविर लगा रही है। पूर्व सांसद ने ग्रामीणों की सड़क, चिकित्सा और पेयजल से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। शिविर में 725 किसानों को रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किए गए। पांच परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे मिले। 66 पेंशन सत्यापित की गईं। पांच आयुष्मान कार्ड जारी हुए। तीन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र दिए गए। 240 पशुओं का टीकाकरण व 27 पशुओं का इलाज किया गया। 1560 किसानों को जमाबंदी की नकल जारी की गई। विकास अधिकारी दारा सिंह ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौक़े पर विकास भालोठिया, पूर्व प्रधान हरिकृष्ण यादव, सुखवीर सिंह मील, पंसस वर्षा सोमरा, सत्यवीर सिंह यादव, रामकुमार मीणा, योगेंद्र, प्रदीप कुमार, मंजू, सरोज मीणा, ललित कुमार, ओमेंद्र, ब्रह्मानंद, सुभाष सोनी, लाल सिंह, रामदेव आदि मौजूद थे।