निर्वाचन विभाग ने फेक न्यूज रोकने के लिए प्रदेश स्तर पर 4 सदस्यों की कमेटी गठित की
निर्वाचन विभाग ने फेक न्यूज रोकने के लिए प्रदेश स्तर पर 4 सदस्यों की कमेटी गठित की
झुंझुनूं : निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी फेक न्यूज पर सख्त नियंत्रण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे मीडिया में फैलने वाली भ्रामक या गलत जानकारी पर निगरानी रखें और उस पर त्वरित कार्रवाई करें। इसके लिए राज्य स्तर पर चार सदस्यीय मीडिया मॉनिटरिंग और क्रियान्वयन समिति बनाई गई है। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय समिति कार्यरत है।