[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दान देने से कभी भी धन नहीं घटता है दामोदर दास महाराज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दान देने से कभी भी धन नहीं घटता है दामोदर दास महाराज

दान देने से कभी भी धन नहीं घटता है दामोदर दास महाराज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा 

शिमला : ग्राम शिमला में कंवर सिंह मास्टर के मकान में चल रही भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचन करते हुए कथावाचक दामोदर दास महाराज ने कहा कि मनुष्य को जीवन में बढ़ चढ़कर हमेशा दान देना चाहिए दान देने से कभी भी धन घटना नहीं है बल्कि धन बढ़ता है वेद व पुरान में भी दान का महत्व बताया गया है इसलिए घर पर आए हुए हर व्यक्ति को दान देना चाहिए दान देने वाला व्यक्ति स्वर्ग में जाता है इस अवसर पर कंवर सिंह मास्टर, सूबेदार रोहतास शर्मा, पूर्व थानेदार सुबे सिंह यादव, हेड कांस्टेबल रामावतार यादव, आचार्य डॉ अभिमन्यु पाराशर, सूबेदार विक्रम यादव, इंद्रेश कुमार, बिरजू राम, लालचंद, दिनेश कुमार, इंद्रजीत शर्मा, लालचंद शर्मा, भीम सिंह यादव, विजय सिंह, सुमन शर्मा संतरा देवी, मिश्री देवी, प्रेम लता शान्ति शकुंतला अनीता, मुनेश, बाला, लीलावती, शारदा, मौसम, माया शर्मा, संतोष, सरला सहित अनेक महिला पुरुष मौजूद थे।

Related Articles