दो दिन में 48 हजार 251 देंगे रीट:जहां परीक्षा सेंटर वहां बंद रहेंगे हॉस्टल, केवल सरकारी कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी
दो दिन में 48 हजार 251 देंगे रीट:जहां परीक्षा सेंटर वहां बंद रहेंगे हॉस्टल, केवल सरकारी कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के 64 केन्द्रों पर 27 व 28 फरवरी को तीन पारियों में होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2024 में इस बार विशेष सतर्कता बरती जाएगी।परीक्षा के लिए 7 एरिया मजिस्ट्रेट तथा 13जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। जिले में दो दिन में तीन पारियों में 48 हजार 251छात्र-छात्रा रीट की परीक्षा में शामिल होंगे।
रीट के लिए 22 लाइंग कोऑर्डिनेटर व 64 पेपर कोऑर्डिनेटर लगाए गए हैं। इस बार खास यह होगा कि परीक्षा में निजी कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगाई गई है।सभी कर्मचारी सरकारी लगाए जाएंगे। परीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को सदस्य सचिव नियुक्त कर दिया गया है।
परीक्षा में नियुक्त किए जाने वाले कार्मिकों की ड्यूटी तामील करवा दी गई है। जिन परीक्षा केन्द्रों के पास भवन में छात्रावास संचालित हैं परीक्षा की तारीख को उनको बंद रखा जाएगा। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारियों को पत्र जारी कर दिए गए हैं। हर परीक्षा केन्द्र पर विशेष कैमरे लगाए गए हैं। वहीं छात्रा भी रिवीजन पर जोर दे रहे हैं। पिछले रीट के पेपर देख रहे हैं।
समय से पहले पहुंचें
एक्सपर्ट का कहना है कि परीक्षा में समय से पहले सेंटर तक पहुंचने का प्रयास करें। कहीं आपका वाहन जाम में नहीं फंस जाएं। इस बार सेंटर एक ही दिशा में बगड़ व चिड़ावा में ज्यादा है। पिछली बार रीट जब हुई थी तब झुंझुनूं में अग्रसेन सर्किल के आस-पास व बगड़ में एक घंटे तक जाम लग गया था। ऐसे में इस बार परीक्षा सेंटर पर जल्द पहुंचने का प्रयास करें। इसके लिए झुंझुनूं, बगड़ और चिड़ावा में परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
फैक्ट फाइल
कुल परीक्षा केंद्र – 64
(झुंझुनू – 41, बगड़ -09, चिड़ावा- 14)
कुल परीक्षार्थी – 48251 (झुंझुनू – 34115 , बगड़ -4848 , चिड़ावा- 9288)
एरिया मजिस्ट्रेट – 07
परीक्षा में वीक्षक – 2016
केंद्राधीक्षक – 64
अतिरिक्त केंद्राधीक्षक – 70
पेपर कोर्डिनेटर – 64
फ्लाइंग/ ओएमआर कोर्डिनेटर – 22
जोनल मजिस्ट्रेट – 13