सीमेंट प्लांट में ड्राइवर की मौत:ट्रक को कंटनेर ने टक्कर मारी, प्लांट प्रबंधन हार्ट अटैक बताता रहा
सीमेंट प्लांट में ड्राइवर की मौत:ट्रक को कंटनेर ने टक्कर मारी, प्लांट प्रबंधन हार्ट अटैक बताता रहा

नवलगढ़ : झुंझुनूं के नवलगढ़ में कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर के बहराम का बास निवासी ड्राइवर की श्रीराम सीमेंट फैक्ट्री में प्लांट के परिसर में कंटेनर और ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। पहले प्लांट प्रबंधन ड्राइवर की मौत का कारण हार्ट अटैक बताते रहे। उसके बाद परिजन पहुंचे और शिकायत दी।
बानसूर के बहराम का बास सरपंच दयाराम यादव ने बताया-ड्राइवर रोहिताश कुमार (44) पुत्र फूल सिंह कंटेनर के ड्राइवर था। वह प्लांट के अंदर गाड़ी में था। प्लांट में ही दूसरे कंटेनर ने उसके कंटेनर को टक्कर दी। कंटेनर तीन फीट खिसका हुआ मिला है। गाड़ी के अंदर ही ड्राइवर की मौत हो गई।
घटना के बाद प्लांट प्रबंधन ड्राइवर की मौत को हार्ट अटैक बताता रहा। इसके बाद परिजन प्लांट में पहुंचे। वहां घटना का मौका देखा। पुलिस को शिकायत दी। अब पुलिस मामले की जांच में लगी है। उधर, सरपंच व परिजनों का कहना है कि प्लांट प्रबंधन घटना को टालना चाहता है। इधर, गरीब परिवार के घर में कोहराम मच गया। यह प्लांट नवलगढ़ क्षेत्र के गोठड़ा थाना क्षेत्र में है। घटना रविवार रात करीब 8 बजे की है।