[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ककराना की राजकीय विद्यालय में बच्चों को बांटे पी सी टेबलेट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ककराना की राजकीय विद्यालय में बच्चों को बांटे पी सी टेबलेट

ककराना की राजकीय विद्यालय में बच्चों को बांटे पी सी टेबलेट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया

ककराना : क्षेत्र कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढहर ककराना (गुलाबपुरा) में सोमवार को गत वर्ष आठवीं बोर्ड परिक्षा परिणाम में राज्य सरकार की टेबलेट योजना में तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ था। जिसमें प्रथम स्थान पर रहे आशिष कुमार सैनी पिता सुभाष चंद्र सैनी, द्वितीय स्थान पर कल्पना सैनी पिता अशोक कुमार सैनी तृतीय स्थान पर अभय सैनी पिता बनवारी लाल सैनी को विधालय के प्रधानाध्यापक सूभाष चन्द्र सैनी के नेतृत्व में समस्त विधालय स्टाफ के द्वारा बच्चों को पी सी टेबलेट बांटे गए। सुभाष चंद्र सैनी ने व अध्यापकों के द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।बच्चों के साथ आए उनके माता-पिता ने पूरे विधालय स्टाफ की सरहना की व धन्यवाद दिया।इस दौरान अध्यापक मनोहर लाल सैनी,सरनाम सिंह, विकास शर्मा, अध्यापिका मैना मीणा,अंजू ,अनिता,सुनिता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विमलेश देवी,गीता देवी,पिन्टु देवी ,अशोक कुमार ,फुलचंद सैनी,विधालय के बच्चे आदि उपस्थित रहे।

इनका कहना है 

बच्चों को हम हर प्रकार से हर तरीके से मेहनत कर ऊंचाइयों तक ले जाने का काम हम कर रहे हैं खेल में राज्य स्तर पर भी हमारे बच्चे खेल चुके हैं और इसी प्रकार से आगे भी खेलते रहेंगे। – मोहन सिंह, शारीरिक शिक्षक-रा उ प्रा विधालय ढहर ककराना

Related Articles