[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ओम कोठारी इंस्टीट्यूट कोटा द्वारा एच आर 4.0 नेविगेटिंग द ह्यूमन साइड ट्रांसफॉर्मेशन, राष्ट्रीय कांफ्रेंस सम्पन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ओम कोठारी इंस्टीट्यूट कोटा द्वारा एच आर 4.0 नेविगेटिंग द ह्यूमन साइड ट्रांसफॉर्मेशन, राष्ट्रीय कांफ्रेंस सम्पन

राज्य मानव संसाधन के क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी को शामिल कर बदलाव लाया जा सकता है- सीमा कोठारी मैनेजिंग ट्रस्टी

कोटा : ओम कोठारी ग्रुप ऑफ एज्युकेशनल इंस्टीट्यूट, कोटा द्वारा ‘‘एच आर 4.0- नेविगेटिंग द ह्यूमन साइड ट्रांसफोर्मेशन‘‘ विषय पर नेशनल कांफ्रेंस-2025 आयोजित की गई। मीडिया प्रभारी डॉ नयन प्रकाश गांधी ने बताया कि संपूर्ण राष्ट्रीय कांफ्रेंस में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा,आईएसटीडी कोटा चैप्टर, एनएचआरडी, जयपुर सहयोगी संस्थान रहे एवं मुख्य आयोजक कोटा शिक्षा नगरी का प्रतिष्ठित ओम कोठारी शैक्षणिक ग्रुप मुख्य भूमिका में रहा। ओम कोठारी ग्रुप की प्रबंधन ट्रस्टी सीमा कोठारी ने विकसित राजस्थान के विजन को पूरा करने के लिये इसे महत्वपूर्ण कड़ी बताया।

डॉ गांधी ने बताया कि कांफ्रेंस चेयर ट्रस्टी सीमा कोठारी ,कांफ्रेंस चेयरमैन डॉ अमित सिंह राठौड़, कांफ्रेंस के उदघाट्न सत्र के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार से कॉलेज शिक्षा आयुक्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ.ओमप्रकाश बैरवा, मुख्य वक्ता में वीएमओयू सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ पी.के शर्मा एवं एनबीसी के मुख्य प्रबंधक देवाशीष सतपथि ,को चेयर पूर्व आईसीटीडी नेशनल प्रेसिडेंट अनीता चौहान कॉन्फ्रेंस कन्वीनर डॉ मीनल शाह जैन रही। उपस्थित शिक्षाविदों ,इंडस्ट्रियलिस्ट ने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये। देश के अनुभवी शिक्षाविदों ने बदलते वैश्विक परिदृश्य के अनुसार राजस्थान की वर्कफोर्स को प्रशिक्षित करने के लिये विभिन्न उपायों को हाइब्रिड मोड पर आधारित शोध पत्र प्रजेंटेशन द्वारा प्रस्तुत किया।

Related Articles