[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुरस्कार वितरण समारोह में अव्वल सदा अव्वल दर्जे पर रहता है, विधार्थियों को स्मृति चिन्ह, नगद राशि देकर पुरस्कृत किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पुरस्कार वितरण समारोह में अव्वल सदा अव्वल दर्जे पर रहता है, विधार्थियों को स्मृति चिन्ह, नगद राशि देकर पुरस्कृत किया

पुरस्कार वितरण समारोह में अव्वल सदा अव्वल दर्जे पर रहता है, विधार्थियों को स्मृति चिन्ह, नगद राशि देकर पुरस्कृत किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

लाडनूं : शहरिया बास स्थित ‌ वार्ड संख्या दो राजस्थान शिक्षण संस्थान में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल वक्ता जगदीश प्रसाद घिंटाला ने कहा कि आज के जमाने में अव्वल हमेशा अव्वल (पहले स्थान) पर रहता है। समारोह में शंकर आकाश ने विधार्थियों को भय और टैंशन मुक्त रहकर पढ़ाई कर परीक्षा (इम्तिहान)देने, बेटी बचाने, पढ़ाने तथा बराबरी का दर्ज़ा देकर देश, दूनिया को आगे बढ़ाने की बात कही। वहीं मुख्य अतिथि भंवर लाल मील शिक्षा विद् ने शिक्षा के साथ संस्कार, रोजगार परक व आदर्शों को जीवन में सदैव अपनाने की जरूरत बताई। समारोह में अव्वल दर्जा प्राप्त करने, गार्गी पुरस्कार जीतने व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल विधार्थियों को स्मृति चिन्ह, नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। संस्थान के निदेशक अब्दुल अजीज खां ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा नरेंद्र, मुकेश एवं समा सहित संस्थान के शिक्षकों ने कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथिगणों में क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मो० मुश्ताक खान कायमखानी, सोकत खां, पार्षद मुनसब खां, शाहरुख खान फोजी, पार्षद अकरम खां, हाजी घीसू खां, नज़ीर खां, मुकेश, प्रेमा राम, रिटेलर फूले खां व शकूर खां का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में शामिल सभी गणमान्य नागरिको ने विधालय के छात्र छात्राओं की होंसला अफजाई करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करते हुए सबसे अव्वल आने और अपने अभिभावकों का नाम रोशन करने का संकल्प और शपथ दिलाई।उल्लेखनीय है कि शिक्षा विद् अब्दुल अजीज खां पिछले दो दशक से अल्पसंख्यक समुदाय, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग व जरूरत मंदों के लिए शिक्षा प्रसार एवं उन्नयन में लगे हुए हैं।अंत में विधालय के संस्थापक ने अभी का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया।

Related Articles